Aaj Samaj (आज समाज), Congress Leader Sam Pitroda, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की ऐतिहासिक यात्रा से पहले कांग्रेस वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश के प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान के हकदार हैं और उन्हें इस बात पर ‘गर्व’ है। बता दें कि सैम पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं और इन दिनों वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उनके तीन शहरों के छह दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। सैम पित्रोदा ने उक्त बातें एक साक्षात्कार में कहीं। उन्होंने ही राहुल गांधी के अमेरिका दौरे की पूरी जिम्मेदारी संभाल रखी है।
- इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं सैम पित्रोदा
- राहुल गांधी के साथ हैं छह दिवसीय अमेरिका दौरे पर
तमाम मतभेदों के बाजवूद मोदी मेरे भी प्रधानमंत्री : पित्रोदा
पित्रोदा ने कहा कि आप देखिए, किसी ने मुझे बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी का दुनिय के हर देश में बहुत स्वागत किया जा रहा है। सैम पित्रोदा ने बताया, मैंने कहा कि मैं इस पर बेहद खुश हूं क्योंकि, तमाम मतभेदों के बावजूद वह पीएम मोदी) मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ बीजेपी के मुकाबले भारत के बारे में अपने वैकल्पिक दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया है और वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के अत्यधिक आलोचक रहे हैं।
हालांकि उन्होंने यूक्रेन और चीन से टकराव जैसे मुद्दों पर सत्तारूढ़ पार्टी यानी बीजेपी की विदेश नीति के रुख का समर्थन किया है। राहुल ने दो दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले नौ सालों में सत्ता और धन केवल कुछ लोगों तक ही सीमित हो गया है। पिछले नौ सालों में भारत में ध्रुवीकरण किया गया है।
22 जून को अमेरिका के दौरे पर, बाइडेन करेंगे मेजबानी
सैम पित्रोदा ने कहा, पीएम मोदी का हर जगह जोरदार स्वागत हो रहा है क्योंकि वह भारत के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए नहीं कि वह बीजेपी के प्रधानमंत्री हैं। मैं इसे लेकर नकारात्मक नहीं हूं। उन्होंने कहा, इन दो चीजों को अलग रूप में देखा जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर कहा कि 1.5 अरब की आबादी वाले देश का प्रधानमंत्री हर जगह सम्मान का हकदार हैं और मुझे इस पर गर्व है। सैम पित्रोदा ने कहा, राष्ट्रपति जो बाइडेन 22 जून को पीएम मोदी की अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा की मेजबानी करेंगे, जिसमें राजकीय रात्रिभोज भी शामिल होगा।
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident Updates: तीन ट्रेनों के बीच टक्कर में मृतक संख्या 288, 747 घायल, घायलों से मिले पीएम मोदी
यह भी पढ़ें : Golden Temple के पास फिर 4 बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप
यह भी पढ़ें : Odisha Train Accident Update: हादसे के बाद चीख पुकार, चौतरफा लाशें व शवों के टुकड़े