Hisar News: हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल

0
104
Hisar News: हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल
Hisar News: हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल

कांग्रेस से मेयर का टिकट न मिलने के कारण आजाद उतरे थे मैदान में, अब भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में नामाकंन लेंगे वापस
सीएम सैनी ने ज्वाइंन कराई भाजपा
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार से विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने आज चंडीगढ़ में सीएम नायब सैनी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन कर ली। रामनिवास राड़ा ने निकाय चुनाव में हिसार से मेयर के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। लेकिन कांग्रेस ने रामनिवास राड़ा को टिकट न देते हुए कृष्ण कुमार सिंगला को प्रत्याशी बनाया। जिससे नाराज होकर रामनिवास राड़ा ने आजाद प्रत्याशी के रूप में नामाकंन पत्र दाखिल किया था। अब रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल हो चुके है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। रामनिवास राड़ा ने निकाय चुनाव के ऐलान से एक महीना पहले ही हिसार से मेयर का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। वह कांग्रेस और भाजपा दोनों से टिकट की कोशिश कर रहे थे। हिसार से पूर्व भाजपा विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने राड़ा की पैरवी की थी।

सैलजा के करीबी थे रामनिवास राड़ा, आज भाजपा उम्मीदवार को देंगे समर्थन

रामनिवास राड़ा की गिनती सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के करीबियों में होती है। सैलजा से करीबी के कारण ही उन्हें दो बार हिसार से विधानसभा का टिकट मिला। रामनिवास राड़ा आज अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा उम्मीदवार प्रवीन पोपली को समर्थन देंगे।

राड़ा जाते हैं तो जाएं

राड़ा के भाजपा जॉइन करने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा- रामनिवास राड़ा को हमने विश्वास जताकर विधानसभा का टिकट दिया था, लेकिन वह हार गए। जब पार्टी को संघर्ष करना था, उन दिनों में वह राज (सरकार) के साथ चले गए। ऐसे नेता अगर जाते हैं तो जाएं। इनके रहने से भी पार्टी का कोई भला नहीं होता।

हुड्डा ने दी थी पार्टी से निकालने की चेतावनी

गत दिवस हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा हिसार आए थे। जब मेयर पद के लिए निर्दलीय पर्चा भरने वाले कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने राड़ा को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि राड़ा ने नामाकंन वापस नहीं लिया तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में महंगी हो सकती है बिजली