Congress leader Rahul Gandhi घुटने के दर्द का इलाज करवाने के लिए केरल पहुंचे

0
274
Congress leader Rahul Gandhi
मलप्पुरम स्थित कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में मुलाकात के दौरान राहुल गांधी को पेन देते ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर।

Aaj Samaj (आज समाज), Congress leader Rahul Gandhi, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी घुटने के दर्द का इलाज करवाने के लिए केरल पहुंचे हैं। वह मलप्पुरम में 100 वर्ष पुुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में इलाज करवाएंगे। वह 29 जुलाई तक वहां रहेंगे। वैद्य शाला के पी. मदनवनकुट्टी वेरियर और के. मुरलीधरन के साथ डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है।

पीएसवी नाट्यसंघम में देखा कथकली डांस

राहुल ने कोट्टक्कल में बने श्री विश्वंभरा मंदिर में पूजा-अर्चना की। आर्य वैद्य शाला के रोगियों के लिए यह मंदिर आराम और शांति के लिए बना गया है। वह 21 जुलाई को पूर्व सीएम ओमन चांडी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इसके बाद वे कोटक्कल पहुंचे थे। आर्य वैद्य शाला में रोगियों के मनोरंजन के लिए पीएसवी नाट्यसंघम बना हुआ है। राहुल ने यहां कथकली डांस भी देखा।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुई थी दर्द

बता दें कि राहुल के नेतृत्व में पिछले साल केरल से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा आयोजित की गई थी और इस दौरान कांग्रेस नेता को घुटने में दर्द हुई थी। उस वक्त वे केरल में थे। यात्रा पूरी होने पर उन्होंने बताया था कि एक समय घुटने का दर्द इतना बढ़ गया था कि यात्रा जारी रखना मुश्किल लग रहा था।

136 दिन में 4,000 किमी से अधिक की दूरी तय की

हालांकि, एक फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से राहुल ने यात्रा पूरी की थी। भारत जोड़ो यात्रा ने 136 दिन में 75 जिलों, 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 4,000 किमी से अधिक की दूरी तय की थी। राहुल गांधी हर दिन पैदल चलते थे।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.