Congress Leader Kuldeep Sharma Statement करनाल मीडिया से रूबरू हुए पूर्व हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा

0
580
Congress Leader Kuldeep Sharma Statement

Congress Leader Kuldeep Sharma Statement

इशिका ठाकुर, करनाल
कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें पदभार मिले बिना यदि कांग्रेस मजबूत होती है तो उन्हें वह भी मंजूर होगा। कुलदीप शर्मा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई आज करनाल को अपना घर बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं जबकि जबकि उनके पिता कई साल पहले अपना करनाल से अपना घर बेच कर जा चुके हैं। गौरतलब है कि रविवार को कुलदीप बिशनोई ने कांग्रेस के बैनर तले एक जनसभा की थी जिसमे एक भी बड़ा नेता और कोई भी स्थानीय नेता मंच पर मौजूद नहीं था।

करनाल अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहां की कुलदीप बिश्नोई जिस करनाल को अपना घर बता रहे हैं वंहा से काफी साल पहले उनके पिताजी अपना घर बेच कर जा चुके हैं कुलदीप बिश्नोई लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पांच राज्यों में हुई हार से सबक लेना चाहिए और और कांग्रेस के सभी नेताओं को एकजुट होते हुए कांग्रेस को और मजबूत करने का काम करना चाहिए उन्होंने कहा कि यदि उनके बिना पदभार के हरियाणा में कांग्रेस पार्टी मजबूत होती है तो इसके लिए उन्हें बिना पदभार के रहना भी मंजूर है।

कुलदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव होगा तो निसंदेह पार्टी हरियाणा में मजबूत संगठन के रूप में उभर कर आएगी। कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए वह कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे और हरियाणा में कांग्रेस के बिगड़े हालात पर चर्चा करेंगे।

Congress Leader Kuldeep Sharma Statement

Read Also : Bharat Bandh Today LIVE ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का किया आह्वान

Connect With Us: Twitter Facebook