Congress Leader Jitendra Ahlawat : गांव बबैल में किसानों एवं गांव की सुख समृद्धि के लिए भंडारा आयोजित 

0
334
Congress Leader Jitendra Ahlawat
Congress Leader Jitendra Ahlawat

Aaj Samaj (आज समाज),Congress Leader Jitendra Ahlawat ,पानीपत:  हलका पानीपत ग्रामीण से पूर्व चेयरमैन एवं कांग्रेसी नेता जितेंद्र अहलावत ने अपने पैतृक गांव बबैल में हर साल की भांति किसानों एवं गांव की सुख समृद्धि के लिए होने वाले भंडारे में शिरकत की। भंडारा, गांव के 36 बिरादरी के लोग इकट्ठा होकर के करते हैं। कांग्रेसी नेता जितेंद्र अहलावत ने कहा की इस दौरान गांव के सभी लोग श्रद्धापूर्वक अपना-अपना योगदान देते है। उन्होंने बताया कि मान्यता के अनुसार गांव में बने इस तरह के सामूहिक भंडारे से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलने के साथ साथ किसी प्रकार की अप्रिय से बचा जा सकता है। इसलिए सभी ग्रामीणों के साझे प्रयास से हर वर्ष गाव में भजन कीर्तन यज्ञ कराकर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का प्रयास है कि अपने बुजुर्गों की पुरानी परंपरा को वह हमेशा जारी रखेंगे। इस मौके पर सरपंच विक्की कुमार ब्लॉक समिति मेंबर धर्मेंद्र अहलावत, रमेश अहलावत, जय भगवान, इंद्रजीत अहलावत, आजाद अहलावत, रमेश अहलावत, ओमप्रकाश अहलावत, प्रियव्रत अहलावत, सुदर्शन पराशर, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।