FARIDABAD NEWS : तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता जगत सिंह नागर ने की दावेदारी पेश

0
201

फरीदाबाद न्यूज (आज समाज) संदीप पराशर : तिगांव के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगत सिंह नागर एडवोकेट ने रविवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनाव लडऩे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा करते हुए उन्हें टिकट दी तो वह जीत कर पार्टी की झोली में यह सीट डालने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से वह कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य के रूप में भी कार्य कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है। लोकतंत्र में टिकट मांगने का सबको अधिकार है।

इसके तहत ही उन्होंने अपनी तिगांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी पेश की है और उन्होंने प्रदेश कांग्रेस में अपना आवेदन भी कर दिया है। श्री नागर आज फरीदाबाद के सैक्टर-16ए स्थित मैगपाई पर्यटन स्थल पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिन्कू चंदीला, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, मास्टर रतिचंद, जिले सिंह, करतार सिंह नागर, पूर्व आर्मी ऑफिसर भगत सिंह नागर, जयवीर नागर जसाना विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस अवसर पर जगत सिंह नागर एडवोकेट ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। लोगों ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को दोबारा से सीएम बनाने का फैसला कर लिया है क्योंकि चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जहां छत्तीस बिरादरियों के लिए काम किया। वहीं पूरे प्रदेश में अपने शासनकाल के दौरान युद्ध स्तर पर विकास कार्य करवाए। युवाओं को रोजगार दिया। किसानों को उनका हक दिया और शहर व ग्रामीण स्तर पर सभी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करवाया।

फरीदाबाद की बात करें तो मैट्रो रेल, मेडिकल कालेज, कैली बाईपास, सोहना व गुडग़ांव को जाने वाली बड़ी सडक़ें, पूरे जिले में सीमेंटेड सडक़ों का जाल, रैनीवेल परियोजना के तहत मीठा पानी, आईएमटी व ग्रेटर फरीदाबाद का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की देन है। इसके अलावा हर समाज को एक बड़ी धर्मशाला की जगह व ग्रांट देकर बड़े-बड़े भवन बनवाए।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने उनको मौका दिया और जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह तिगांव क्षेत्र की कायापलट कर देगें। गांवों का सम्पूर्ण विकास होगा, ग्रेटर फरीदाबाद की कनेक्टविटी बेहतर की जाएगी व आईएमटी के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए जाएगा।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगत सिंह नागर एडवोकेट होटल मैगपाई में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए।