नई दिल्ली। विपक्षी नेता गुलाम नबी आजाद को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर जाने से र ोक दिया गया और उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया। एक कांग्रेस नेता के सहयोगी के अनुसार गुलाम नबी आजाद जम्मू के लिए दोपहर डेढ़ बजे फ्लाइट नंबर यूके-812 विस्तारा एयरलाइंस से चले थे। जब वह जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें प्रशासन के निर्देश पर हिरासत में ले लिया गया। प्रशासन के निर्देश पर गुलाम नवी आजाद को 2 बजकर 55 मिनट पर हिरासत में ले लिया गया। उसके बाद उन्हें दिल्ली भेज दिया गया। उन्हें न ही घर जाने की इजाजत दी गई और न ही जम्मू प्रदेश कांग्रेस कमेटी हेडक्वार्टर में बैठक में शामिल होने की इजाजत दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले उन्होंने आठ अगस्त को भी जम्मू कश्मीर जाने की कोशिश की थी जिसे प्रशासन ने सख्ती के साथ रोक दिया था। उन्हें बैरंग उल्टे पैर लौटा दिया गया था। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ही वापस दिल्ली भेज दिया गया था। बताया जा रहा है कि अपने उस दौरे में आजाद ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं के साथ मुलाकात करने और नरेन्द्र मोदी सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और उसे दो केन्द्र शासित प्रदेश में बांटने के बाद बनी स्थिति का आकलन करने की योजना बनाई थी। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केन्द्र की तरफ जम्मू कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंधों के बाद जम्मू और घाटी के कुछ क्षेत्रों में उसे उसे हटा दिया गया है। हालांकि, कुछ जगहों पर अभी भी जारी है।