राजेंद्र नगर विधानसभा से कांग्रेस नेता आप में हुए शामिल

0
233
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और मुफ्त वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में ‘आप’ विधायक आतिशी ने आज कांग्रेस नेता हरचरण सिंह, अमरदीप सिंह और सम्राट सिंह समेत अन्य सैंकड़ों साथियों को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। आतिशी ने कहा कि जो लोग राजेंद्र नगर इलाके में विकास चाहते हैं, वह आम आदमी पार्टी में शामिल होने की इच्छा रखते हैं। हमें खुशी है कि राजेंद्र नगर के इतने वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं।

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने किया काम

आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी से विधायक आतिशी ने कहा कि 23 जून को राजेंद्र नगर विधानसभा का उपचुनाव है। राजेंद्र नगर विधानसभा के जिस भी हिस्से में हम जा रहे हैं, जनता का अपार समर्थन आम आदमी पार्टी के लिए, अरविंद केजरीवाल के लिए मिल रहा है। सभी यही कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने काम किया है और हम अपने इलाके से अरविंद केजरीवाल के विधायक को चुनकर आगे भेजना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें : नशे जैसी बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा : एसपी