नई दिल्ली। कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद अब कर्नाटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डीके शिवकुमार की बारी आ गई। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया जिसके बाद से ही उनके समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। मंगलवार को एक ट्वीट में डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं अपने भाजपा के मित्रों को बधाई देता हूं कि उन्होंने मुझे गिरफ्तार करने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। मेरे खिलाफ आयकर और ईडी केस राजनीतिक रूप से प्रेरित है। मैं भाजपा के बदले की कार्रवाई का शिकार हूं।
कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली से कर्नाटक तक प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिए यह सब कर रही है। डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी से सरकार अपनी नाकाम हो चुकी नीतियों और खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। कर्नाटक के रामनगर में मंगलवार देर रात दो बसों को आग के हवाले कर दिया गया जबकि कई अन्य बसों में तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद परिवहन विभाग और रामनगर पुलिस ने बसों के परिवहन पर रोक लगा दी है। साथ ही प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है। बता दें कि डीके शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून के तहत गिरफ्तार किया था। देर रात गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार को मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाने के दौरान उनके समर्थकों ने ईडी कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। ईडी बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए हिरासत की मांग करेगा। इस बीच, शिवकुमार ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। वहीं, कांग्रेस भी उनके समर्थन में उतर आई है।