करनाल

Congress leader Deependra Hooda : भाजपा का पन्ना प्रमुख केवल पन्नो तक सीमित है – दीपेंद्र हुड्डा

  • मुख्यमंत्री का जन संवाद नहीं बल्कि जन स्वाद कार्यक्रम : दीपेंद्र हुड्डा

Aaj Samaj (आज समाज),Congress leader Deependra Hoodaकरनाल,1 अक्टूबर, इशिका ठाकुर : हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा रविवार को करनाल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कई कांग्रेसी नेताओं के साथ मुलाकात की दीपेंद्र हुड्डा विशेष रूप से कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह की बहन ज्ञान कौर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने त्रिलोचन सिंह के परिवार को उनकी बहन के निधन सांत्वना दी और इस दौरान उन्होंने करनाल के पत्रकारों से भी बातचीत की जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और जजपा पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैँ।

करनाल पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के संगठन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा द्वारा पन्ना प्रमुख सम्मेलन पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस 2024 के चुनाव के लिए पूरी तैयार है उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने बड़े-बड़े दावे किए थे 75 पर के लेकिन जब चुनाव हुआ तो कांग्रेस का संगठन घर-घर में मौजूद था। बीजेपी का पन्ना प्रमुख केवल पन्नो तक सीमित है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की अगुवाई में कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिसे आपने हक की मांग उठाई हो और सरकार ने उसे संवेदनशीलता के साथ हल किया हो। मुख्यमंत्री की जन संवाद कार्यक्रम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कल रोहतक में जन संवाद करने पहुंचे हैं उन्हें चाहिए कि जन संवाद की बजाय यदि सड़कों पर सफाई सीवरेज आदि की व्यवस्था को देखें तो बेहतर रहेगा वरना जन संवाद कार्यक्रम जन स्वाद बनकर रह जाएगा। अव्यवस्थाओं की स्थिति यह केवल रोहतक अथवा करनाल में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के में है।

हरियाणा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा रविवार को करनाल पहुंचे।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में चुनाव लडऩे के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है। जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। बीते एक साल में 33 पूर्व मंत्रियों, पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों ने कांग्रेस ज्वाइन की है। आने वाले महीनों में बड़ी संख्या में नेता दूसरी पार्टियां छोडक़र कर कांगे्रस का हाथ थामेंगे।

जननायक जनता पार्टी पर तंज कसते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जजपा विश्वासघात की पर्यायवाची पार्टी है। जजपा के लोग चुनाव के समय यमुना पार का नारा देते थे, चुनाव होते ही भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना दी। जजपा ने हरियाणा की जनता के साथ विश्वासघात किया। लोगों को ठगने का काम किया। जजपा ठगों की दुकान बन गई, जिस पर जल्द ही ताला लगने वाला है। जजपा हरियाणा से पैकअप करके राजस्थान जाना चाहती थी, लेकिन वहां इस पार्टी कोई पूछने वाला नहीं होगा। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी नेता ओम प्रकाश धनखड़ संगठन की बात करते हैं जो खुद पिछला चुनाव हार गए थे, उनका पन्ना संगठन सिर्फ पन्नों पर है । इनेलो पार्टी पर उन्होंने जमकर निशाना साधा और कहा कि इनेलो पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए ऐसी बातें बोलते हैं कि हम उस पार्टी के साथ गठबंधन कर लेंगे जिसकी हवा चल रही होती है।

पहले वो बीजेपी के साथ गठबंधन की बात करते थे लेकिन इनेलो में अब कुछ बचा नहीं है , ना जनाधार है ना नेतृत्व है। कांग्रेस पार्टी और india गठबंधन ऐसे किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा जो राष्ट्रपति और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को वोट दे, क्योंकि अगर बीजेपी को एक सीट की जरूरत होगी और इनेलो के पास एक सीट होगी तो इनेलो , बीजेपी के साथ चली जाएगी। वहीं जेजेपी पार्टी के राजस्थान में चुनाव लड़ने पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये हरियाणा से दुकान बंद करके राजस्थान जाने की प्लानिंग कर रहे हैं , ये ठगों का लड्डू का फ्रेंचाइजी राजस्थान में भी नहीं चलेगा। बीजेपी पार्टी और अन्य पार्टियों से कई नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं इस पर उन्होंने कहा किसी नेता के साथ कोई कंडीशन नहीं है, बीजेपी को हराने के लिए नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। जब दीपेंद्र हुड्डा से पूछा गया कि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल कह रहे हैं जो किसानों ने रोड जाम किया हुआ है प्रदर्शन कर रहे हैं वह आढ़ती करवा रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि जब इनका मुखिया ही जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की नहीं सुन रहे तो यह क्या कहेंगे।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook

Shalu Rajput

Recent Posts

Donald Trump ने ग्रहण की शपथ, कई बड़े फैसलों पर किए हस्ताक्षर, अमेरिका को महान बनाने का निर्णय लिया

अमेरिका में केलव अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…

32 seconds ago

Haryana Board Exam: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की परीक्षा की तिथि में किया बदलाव

12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…

18 minutes ago

Punjab Farmer Protest Update: डल्लेवाल की सेहत में हो रहा सुधार

समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…

36 minutes ago

Punjab Farmer Protest Update : डॉक्टरी सहायता के बीच डल्लेवाल का अनशन जारी

केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…

47 minutes ago

Haryana News : हरियाणा भाजपा अध्यक्ष पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता आई सामने

पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…

49 minutes ago