Congress Leader Bulleh Shah’s Birthday : कोई ढोल की थाप पर भंगडा डालते हुए तो किसी ने केक काट कर मनाया बुल्ले शाह का जन्मदिन

0
158
Congress Leader Bulleh Shah's Birthday
Congress Leader Bulleh Shah's Birthday
Aaj Samaj (आज समाज),Congress Leader Bulleh Shah’s Birthday,पानीपत: बरसात के मौसम में हर कोई अपने घर पर रहना पसंद करता है। घर से बाहर जाना किसी को अच्छा नहीं लगता, लेकिन शहर में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो बरसात की परवाह न करते हुए अपने नेता का जन्मदिन मनाने के लिए उनके निवास स्थान पर इकट्ठे हुए और बरसात में ढोल की थाप पर नाचते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बुल्ले शाह का जन्मदिन मनाया। सुबह से ही फोन के माध्यम से वह घर पर पहुंचकर लोग कांग्रेसी नेता बुल्ले शाह को जन्मदिन की बधाई दे रहे थे और केक काटकर खुशी का इजहार किया। इस भीड़ को देखकर अगर बात की जाए आने वाले चुनावों की तो ऐसा लगता है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बुल्ले शाह भारी मतों से जीतकर शहर के विधायक बनेंगे। वहीं बुल्ले शाह ने कहा कि आप सभी ने जो मुझे मेरे जन्मदिन पर एक प्यार के रूप में तोहफा दिया है मैं उसका सदा आभारी रहूंगा। इसी तरह आपका प्यार सदा बना रहे और आने वाले समय में शहर की जनता को इस महंगाई से बेरोजगारी से दूर करके एक ईमानदार सरकार बनाएंगे। इसअवसर पर  बीजेपी कार्यकर्ता दीपक, डॉ कपूर,जवाहर आहूजा, सुमित बंसल एवं जेजेपी से हितेश गंगनेजा (जिला प्रधान यू एल बी) के साथ लोगों ने भी वीरेंद्र शाह को तोहफा देने के रूप मे कांग्रेस पार्टी का दामन थामा व बुल्ले शाह के निवास पर ढोल नागाडो के साथ पहुंचे।