Congress Leader Balbir Pal Shah : घर में रहते हुए कोई सोचे कि शेर बूढ़ा हो गया तो ऐसा कुछ नहीं : बलबीर पाल शाह 

0
273
Congress Leader Balbir Pal Shah
Congress Leader Balbir Pal Shah
Aaj Samaj (आज समाज),Congress Leader Balbir Pal Shah, पानीपत: सोमवार को मुकेश टुटेजा पूर्व चेयरमैन नगर सुधार मंडल, शशि कपूर प्रधान पानीपत युवा सगठन, शेरू यादव प्रधान नॉर्थ इंडिया बॉडी बिल्डिंग, गोविंदा लौहट प्रधान बाल्मीकि संगठन पांच बार शहरी विधायक रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता बलबीर पाल शाह का हालचाल पूछने उनके निवास पर पहुंचे। सभी ने फूल मालाओं और बुके देकर शाह का हाल चाल पूछा। इतनी बड़ी संख्या में आए प्रशंसकों को देख कर बलबीर पाल शाह काफी खुश नज़र आए। इस दौरान कुछ राजनितिक चर्चा भी हुई।
  • बलबीर पाल शाह का हालचाल जानने उनके निवास पर पहुंचे समर्थक 

हनुमान साथ न होते राम जी नही जीतते

बलबीर पाल शाह ने कहा कि नेता जनता ही बनाती है “आवाज़ ए खलक-नक्कारे खुदा” जो जनता चाहेगी तो हम वो ही बनेगें। घर में रहते हुए कोई सोचे कि शेर बूढ़ा हो गया तो ऐसा कुछ नहीं। गलत अफवाहों के बारे में लोगों को पता चला तो वो आने लगे। पांच बार जीत पर उन्होंने मुकेश टुटेजा की तरफ इशारा करते कहा ये अगर हनुमान साथ न होते राम जी नही जीतते। वैसे ही प्रधान मुकेश टुटेजा मेरे साथी है इनके बिना मैं कुछ नहीं। जनता की निःस्वार्थ सेवा की है जो जनता का प्यार मिल रहा है।

जरुरी नहीं है टिकट मांगने से मिल जाए, बिना मांगे भी मिल जाती है

जरुरी नहीं है टिकट मांगने से मिल जाए, कई बार बिना मांगे भी मिल जाती है। पहले भी मिल जाती थी अब भी मिल सकती है, जनता की आवाज़ उठेगी तो मिल ही जाएगी। शहर में 1482 करोड़ लगने के सवाल पर बोले उनसे पूछो जिन्होनें लगाए हैं। इस मौके पर सरदार साजन सिंह, राहुल सेठी, जोनी दिलावरी, सौरव शर्मा, सोनू गोस्वामी, सुमित चावला, मोनी मेहता, विक्की हुड्डा, मनजीत मलिक, सरदार हैप्पी सिंह, सुधीर यादव, अरुण शर्मा, धीरज चावला, अरूण जगा, साहिल सचदेवा, ट्विंकल मदान, वंश ग्रोवर, सरदार संप्रीत सिंह, प्रवीण पाठलान, अजू राणा, शमीम खान, चारली, कुलदीप पहलवान, अनिकेत, शिवम मेहरा, रिंकू परूथी आदि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।