आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (Congress leader Ajay Rai) : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर की गई अभद्र टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय बुरे फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ बीजेपी की शिकायत पर एक ओर जहां मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। स्मृति ईरानी ने भी उन पर पलटवार कर निशाना साधा है। इस सबके बावजूद अजय राय अपने बयान पर कायम हैं।
दरअसल, सोमवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में भारत जोड़ो यात्रा के साथ अजय राय रॉबर्ट्सगंज पहुंचे थे। इस दौरान शाही पैलेस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने तंज कसते हुए कहा था, स्मृति ईरानी केवल ‘लटके-झटके’ दिखाने के लिए अमेठी आती हैं। इस बयान के बाद भाजपा महिलाओं में आक्रोश है।
पुलिस की एक टीम वाराणसी रवाना : पुलिस
यूपी में सोनभद्र के सदर कोतवाली थाने में भाजपा की महिला जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह ने अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। सिटी सीओ राहुल पांडे ने बताया कि पुष्पा सिंह की तहरीर पर कांग्रेस नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज कर पुलिस की एक टीम वाराणसी के लिए रवाना कर दी गई है। अजय राय ने यह भी कहा था, कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। इससे साफ हो चुका है कि राहुल गांधी ही देश के अगले पीएम होंगे।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया तलब
राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा स्मृति ईरानी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर संज्ञान लेते हुए मामले में सुनवाई निर्धारित की है। उन्हें 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए आयोग ने नोटिस भेजा है।
कांग्रेस नेता अपने बयान पर कायम
अजय राय ने कहा, मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। ये हमारी बोलचाल की भाषा है, जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है। ये असंसदीय भाषा नहीं है। तो मैं क्यों माफी मांगूं?
हमारे संस्कार का विषय नहीं अभद्र टिप्पणियां : स्मृति
इस बीच स्मृति ईरानी ने भी अजय राय पर पलटवार करते हुए कहा है, महिला के प्रति अभद्र टिप्पणियां करना हमारे संस्कार का विषय नहीं है, ये उनके संस्कार का विषय हो सकता है। अगर गांधी खानदान को पसंद है अभद्र भाषा तो कोई भी कांग्रेसी जो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, वह माफी क्यों मांगेगा।
यह भी पढ़ें – Telangana Crime News : तेलंगाना में पिता के सामने लड़की का सरेआम अपहरण, पढ़ और देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे