नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल आज दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले। यह मुलाकात नितिन गडकरी के घर पर हुई। हालांकि यह बताया गया कि यह मुलाकात किसानों के मुद्दे को लेकर थी। इस मुलाकात में महाराष्ट्र को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद कहा कि मैं उनसे किसान मुद्दों पर मिला था। यह एक राजनीतिक बैठक नहीं थी या महाराष्ट्र की राजनीति पर नहीं थी। दूसरी ओर शिवसेना के एक नेता ने संघ को इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। पत्र में नितिन गडकरी को इस मुद्दे को सुलझाने का दायित्व देने की भी बात की गई। कहा गया कि नितिन गडकरी इस मुद्दे को दो घंटे में हल कर सकते हैं। शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर कहा है कि हम केवल उस प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे जिसे हमने विधानसभा चुनाव से पहले स्वीकार किया था। अब नए प्रस्तावों का आदान-प्रदान नहीं किया जाएगा।