Faridabad News: फरीदाबाद में कांग्रेस को मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिल रहे उम्मीदवार: ललित नागर

0
131
Faridabad News: फरीदाबाद में कांग्रेस को मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिल रहे उम्मीदवार: ललित नागर
Faridabad News: फरीदाबाद में कांग्रेस को मेयर व पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिल रहे उम्मीदवार: ललित नागर

2014 में कांग्रेस की टिकट पर तिगांव से विधायक बने थे ललित नागर
पूर्व सीएम हुड्डा के रहे है करीबी
Faridabad News (आज समाज)फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में कांग्रेस के पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 2014 में तिगांव से विधायक बनने वाले कांग्रेस नेता ललित नागर ने नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। ललित नागर ने कहा कि कांग्रेस को मेयर तो क्या पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे।

इससे पहले उन्होंने दिल्ली के चुनाव में हुई कांग्रेस की हार को लेकर चुटकी लेते हुए कहा था कि देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी दिल्ली प्रदेश में एक भी सीट जीतना दूर, 67 सीटों पर जमानत जब्त करा बैठी। गौरतलब है कि फरीदाबाद में कांग्रेस मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार चुन नहीं पाई है। जबकि पार्टी ने 8 नगर निगमों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

टिकट कटने पर हुड्डा से बनाई दूरी

तिगांव विधानसभा से कांग्रेस कि टिकट पर विधायक बने ललित नागर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिहं हुड्डा के करीबी रहे हैं। 2014 में कांग्रेस ने ललित नागर को तिगांव विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया था। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार राजेश नागर को हराकर जीत हासिल की थी। 2024 में कांग्रेस ने उनका विधानसभा का टिकट काट दिया ,जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिहं हुड्डा और कांग्रेस से उन्होंने दूरी बना ली।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होंगी चेक