Haryana Assembly Election: मेरे खून में है कांग्रेस: कुमारी सैलजा

0
181
मेरे खून में है कांग्रेस: कुमारी सैलजा
Haryana Assembly Election: मेरे खून में है कांग्रेस: कुमारी सैलजा

कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर सांसद कुमारी सैलजा ने लगाया विराम
हुड्डा बोले सैजला कांग्रेस की सम्मानित नेता
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुए कुमारी सैलजा को लेकर लगाई जा रही सभी अटकलों पर खुद सैलजा ने विराम लगाते हुए कांग्रेस छोड़ने से मना कर दिया है। सैलजा ने कहा कि कांग्रेस को छोड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता। कांग्रेस तो उनके खून में है। उन्होंने कहा कि मेरे को लेकर भाजपा वाले जनता के बीच भ्रम फैला रहे थे ताकि चुनाव में उनको फायदा मिल सके। लेकिन मैं कांग्रेस में ही रहूंगी। वहीं सैलजा ने एक बार फिर से डिप्टी सीएम पद पर दावा ठोकते हुए कहा कि वह आज भी हरियाणा का सीएम बनने की रेस में है। गौरतलब है कि कांग्रेस के एक नेता द्वारा कुमारी सैलजा को लेकर टिप्पणी की गई थी। उसी से नाराज सैलजा ने चुनाव प्रचार से दूरी बना ली।

तभी कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं सैलजा कांग्रेस को छोड़ भाजपा में शामिल न हो जाए। भाजपा नेताओं ने तो खुले तौर पर सैलजा को भाजपा में शामिल होने की आॅफर भी दे दी थी। लेकिन इन सभी अफवाहों पर सैलजा ने विराम लगा दिया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि कुमारी सैलजा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हैं और किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।

26 को प्रचार करेंगी सैलजा: सुरजेवाला

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा को लेकर राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दोनों भाई-बहन चुनाव में प्रचार करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कुमारी सैलजा भी नरवाना में 26 तारीख को 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने यह भी लिखा है कि वह खुद भी पूरे जिले और हरियाणा में कांग्रेस की जीत का परचम फहराएंगे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर