राजस्थान में उपचुनाव का रण अब अपने चरम पर हैं इसी बीच दिल्ली से राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन जी कमान संभालने राजसमंद पहुँचे और पहुँचने के साथ ही बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
राजसमंद उपचुनाव की रणनीति को लेकर माकन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारीयों व पूर्व में दावेदारी जता रहे सभी नेताओं की बैठक ली व संगठन के लिए मेहनत कर कांग्रेस को जिताने का मंत्र दिया
मीटिंग के बाद राजसमंद में कांग्रेस एकजुट दिखाई पड़ रही है।
राजसमंद चुनाव प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने भी बताया कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जनता का आशीर्वाद पा कर कांग्रेस पार्टी फिर एक बार जीत का परचम लहरायेगी।, पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि कल राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र के सभी मुख्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बड़ी मीटिंग रखी गई है जिसको प्रभारी श्री अजय माखन जी संबोधित करेंगे । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रमोद भाया जी , जिला अध्यक्ष श्री देवकी नंदन काका,मंत्री अर्जुन बामनिया जी, नगर परिषद सभापति श्री अशोक टाक ,पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री हरि सिंह राठौर जी, नगर अध्यक्ष बहादुर सिंह सहित मुख्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे ।