Congress HPCC Representative Chanakya Pandit : हर वर्ग मौजूदा शासन से मुक्ति चाहता है : चाणक्य पंडित

0
137
Congress HPCC Representative Chanakya Pandit
Congress HPCC Representative Chanakya Pandit
  • कांग्रेस पार्टी का हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजित 
Aaj Samaj (आज समाज),Congress HPCC Representative Chanakya Pandit,पानीपत : कांग्रेस के एचपीसीसी प्रतिनिधि चाणक्य पंडित व विधायक बलबीर वाल्मीकि ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत इसराना विधान सभा के नौल्था, जौन्धन कलां, इसराना, बिजावा, कैत, शाहपुर, बुआना लाखु व बांध में ग्रामीण सभाएं कर कांग्रेस सत्ता में आने पर लागू की जाने वाली नीतियों को बताया। अध्यक्षता विधायक बलबीर वाल्मीकि ने की। इसराना के पंचायत घर मे जन सभा को संबोधित करते हुए चाणक्य पंडित ने कहा कि जुमले व झूठे वायदे कर सत्ता पर काबिज हुई भाजपा ने सत्ता हथियाने पर घोषणा पत्र में किए गए सभी वायदे भुला दिए।

कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की जाएगी

उन्होंने लोगों से आह्वान किया जब उनके बीच भाजपा वाले आए तो पूछना हर साल दो करोड़ रोजगार कहां गए, किसानों की आय दोगुनी क्यों नही हुई। कर्मचारी, व्यापारी, किसान, सरपंच, आशा वर्कर समेत सभी वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान है। जो भी अपने हकों की आवाज उठाता है उसे हक दिलाने की बजाय लाठियां, वाटर कैनन की बौछारें व गोलियां मिलती है। हर वर्ग मौजूदा शासन से मुक्ति चाहता है। उन्होंने लोगों से वोट के हथियार से तानाशाही सरकार को चलता करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं लागू की जाएगी। इस मौके पर विधायक बलबीर वाल्मीकि, खुशी राम जागलान, जिला परिषद वाइस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक, सरपंच राजेश जागलान, रंजीत नंबरदार, जितेंद्र जागलान, सतीश शर्मा, जसबीर जागलान, कृष्ण नौल्था, रविन्द्र जागलान व जितेंद्र कुंडू मौजूद रहे।