हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल तैयार की सूची
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व सीएम हुड्डा को फ्री हैंड देना बंद कर दिया है। हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल ने संगठन बनाने का काम शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में कांग्रेस संगठन से जुड़ी 3 लिस्ट जारी करेगी। यही नेता प्रदेश में होने वाले 8 नगर निगम समेत सारे निकायों के चुनाव में पार्टी की अगुआई करेंगे।

साउथ-नॉर्थ जोन, जिला प्रभारी और डिस्ट्रिक्ट कन्वीनर सूची तैयार कर ली गई है। हाईकमान भी इस पर मुहर लगा चुका है। दीपक बाबरिया और सह-प्रभारी जितेंद्र बघेल एक-साथ तीनों लिस्ट जारी करेंगे। इसके बाद पदाधिकारी अपनी-अपनी टीम बनाएंगे और संगठन का विस्तार करेंगे। कांग्रेस इस बार संगठन के साथ ही निकाय चुनाव लड़ना चाहती है। कांग्रेस हाईकमान का यह फैसला भी पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के लिए झटका साबित होने वाला है।

युवा और अनुभवी नेताओं को मिली जगह

जो नॉर्थ और साउथ जोन की टीमें बनाई जाएंगी, उसमें लोकसभा वाइज चेहरे शामिल होंगे। दोनों में 5-5 लोकसभा सीटें होंगी। इस टीम में युवा और अनुभवी नेताओं का तालमेल बैठाया गया है। निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन, समर्थन से लेकर प्रचार तक का दायित्व जोन की टीम पर ही रहेगा। इसके अलावा 22 जिलों के प्रभारी और इतने ही कन्वीनर जिलों में लगाए जाएंगे, ताकि टीमें को-आॅर्डिनेशन से आगे बढ़ें और पद को लेकर आपसी खींचतान न हो।

ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान