Congress high command gets threat from Madhya Pradesh, leaders mobilized for Jyotiraditya: मध्य प्रदेश से कांग्रेस आलाकमान को मिली धमकी, ज्योतिरादित्य के लिए कार्यकर्ता लामबंद

0
269

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी में आतंरिक कलह बहुत है। अब मध्य प्रदेश कांग्रेस से कांग्रेस आलाकमान का धमकी दी जा रही है कि वहां से अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूर किया गया तो 500 कार्यकर्ता एक साथ कांग्रेस से इस्तीफा देंगे। गौरतलब है कि दतिया के कांग्रेस नेता अशोक दांगी ने एक प्रेस नोट जारी किया है। इस नोट में दांगी ने लिखा है- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने में एक चमत्कारी एवं करिश्माई व्यक्तित्व की कड़ी मेहनत एवं अथक परिश्रम है तो वह ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। उन्होंने आगे लिखा है- प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने में सराहनीय योगदान को कांग्रेस नेतृत्व को नहीं भूलना चाहिए। अगर उन्हें प्रदेश की राजनीति से दूर किया जाता है तो मैं कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला पंचायत सदस्य 500 निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ के साथ दे देंगे। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया से मिलने के बाद कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा- मैनें सोनिया जी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर उनसे बात की है। जिसमें पार्टी संगठन से जुड़े विषयों पर भी उनके साथ चर्चा हुई। यह हमेशा की तरह सकारात्मक बातचीत रही।

  • TAGS
  • No tags found for this post.