आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़ :
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा जनता की शिकायतों के निपटारे के लिए चंडीगढ़ में मंत्रियों को विधायकों को कांग्रेस भवन में बैठने के निर्देश देने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिद्धू जी अब कांग्रेस सरकार के जाने का समय है, जनता की समस्या सुनने का व हल करने का समय कांग्रेस गवा चुकी है। चुघ ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अब जाने का समय आ गया है। पंजाब की अफसरशाही ने सरकार के आदेशों को अनसुना करना शुरू कर दिया है। यही नहीं सिद्धू और सीएम के बीच कलेश व शीत युद्ध चल रहा है। मंत्री विधायक अपनी डफली बजा रहे हैं। इन हालात के मद्देनजर पंजाब के लोग कांग्रेस और सिद्धू के छलावे में आने वाले नहीं है। चुग ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कैप्टन अमरिंदर ने बड़े बड़े वादे किए, लेकिन कोई भी पूरा नहीं किया। चुग ने कहा युवाओं को 60 लाख नौकरी देने का बड़ा वादा किया था। युवाओं की नौकरी नहीं मिली। आलम यह है कि नौकरी मांग रहे बेरोजगार टीचरों को सरकार लाठियां मार रही है। इंडस्ट्री को सस्ती बिजली देने का वादा किया, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बहबल कांड हो या बरगाड़ी कांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलवाने का वादा हो, सरकार ने संगत की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा।