Karnal News: करनाल में कांग्रेस का हरियाणा मांगे हिसाब अभियान आज 

0
222
दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा के करनाल में आज कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब अभियान की शुरूतर करने जा रही है। जिसको लेकर रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस यात्रा की अगुवाई करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा आज शाम को करनाल में पदयात्रा कर लोगों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तरलोचन सिंह ने बताया कि शाम करीब 4 बजे रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा करनाल की पुरानी सब्जी मंडी पहुंचेगे। यहां से उनकी अगुवाई में पदयात्रा शुरू होगी। यह यात्रा सचदेवा स्वीट्स, कर्ण गेट, कमेटी चौक, पुराना बस स्टैंड, मानव सेवा संघ, अंबेडकर चौक से होते हुए गांधी चौक पर पहुंचेगी यहां पर यात्रा का समापन होगा। पदयात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा दुकानदारों, व्यापारियों, राहगीरों व कई संस्थाओं के लोगों से मिलते हुए उनसे बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। उनकी समस्याओं व परेशानियों का हिसाब वह भाजपा से मांगेंगे।