Karnal News : हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकार: भूपेंद्र हुड्डा

0
128
हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकार: भूपेंद्र हुड्डा
Karnal News: हरियाणा में बन रही कांग्रेस की सरकार: भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के घरौड़ा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस की विजय संकल्प रैली में सभी नेता एक मंच पर आ गए है। टिकट कटने से नाराज नेताओं ने वीरेंद्र राठौर का समर्थन ओर सहयोग करने का ऐलान किया है। मंच के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा बोले कि वीरेंद्र राठौर को दिया गया वोट मुझे मिलेगा। हुड्डा ने कहा विधानसभा चुनावों में हरियाणा से भाजपा जा रही है कांग्रेस आ रही है। रैली के जरिए कांग्रेस ने करनाल जिले में पार्टी की ताकत दिखाई। रैली में हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक जोश के साथ शामिल हुए।
घरौंडा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह राठौर द्वारा द्वारा तैयार किए गए विजय संकल्प रैली के मंच पर कांग्रेस पार्टी के सभी स्थानीय नेता एकजुट दिखाई दिए। पार्टी की टिकट के दावेदारों में शामिल पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, रघबीर संधू, सतीश राणा, कृष्ण शर्मा सतपाल कश्यप, नैन पाल राणा सहित सभी नेताओं ने मंच से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने और वीरेंद्र राठौर को घरौंडा से जीत दिलाने की अपील की।

हरियाणा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में नंबर एक

रैली में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनके शासन काल में हरियाणा प्रति व्यक्ति आय में देश में नंबर एक पर था और आज बीजेपी राज में हरियाणा बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में नंबर एक बना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। रैली में उमड़े जन समूह को देखकर हुड्डा काफी खुश नजर आए। उपस्थित जनसमूह से आह्वान करते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार तभी बनेगी जब आप वीरेंद्र राठौर को यहां से जीत दिलाएंगे क्योंकि राठौर की मिली वोट मुझे मिलेगी।

ये भी पढ़ें : Himachal News : शिक्षा का स्तर में सुधार के प्रयास जारी : रोहित ठाकुर

ये भी पढ़ें : Himachal Weather : हिमाचल में 29 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम