रणदीप सुरजेवाला, सैलजा, वरुण चौधरी व दीपेंद्र हुड्डा को मिली जिम्मेदारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: संविधान बचाओ अभियान के आयोजन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हरियाणा कांग्रेस ने सूबे के 22 जिलों के लिए जिला कार्यक्रम आयोजन समितियों का गठन किया है। सभी समितियों के अध्यक्षों और संयोजकों से अनुरोध किया गया है कि वे विभिन्न नेताओं के साथ समन्वय और संपर्क स्थापित करके संबंधित जिलों के कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग स्थानों की सूची प्रस्तुत करें, ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

वरुण चौधरी 3 जिलों की दी जिम्मेदारी

इन कमेटियों में कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी को अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर तीन जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला और लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को अपने-अपने जिलों में कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी रोहतक और दूसरे जिलों में एक्टिव दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें : Gold Price Update : सोना और चांदी हुए सस्ते

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आॅल इंडिया टूरिस्ट परमिट की वैधता बढ़ाने की तैयारी में सरकार