Rohtak News : कांग्रेस ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को पार्टी से निकाला

0
7
कांग्रेस ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को पार्टी से निकाला
Rohtak News : कांग्रेस ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे राजेश जून को पार्टी से निकाला

टिकट नहीं मिलने पर बहादुरगढ़ विधानसभा सीट निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है राजेश जून
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: टिकट कटने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ हाईकमान से सख्त रवैया अपनाया है। इसी कड़ी में कांग्रेस हाईकमान ने सख्त फैसला लेते हुए कांग्रेस से बागी होकर बहादुरगढ़ विधानसभा सीट निर्दलीय चुनाव मैदान मे उतरे राजेश जून को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इससे पहले भी कांग्रेस हाईकमान ने अंबाला कैंट से आजाद चुनाव लड़ रही पूर्व मंत्री व अंबाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा को पार्टी से निकाल दिया है। इन दोनों नेताओं पर यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण की गई।

पहले भी निर्दलीय लड़ चुके चुनाव

राजेश जून बहादुरगढ़ से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राजेंद्र जून के भीतीजे है। राजेश जून ने 2014 के विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। इस चुनाव में उन्हें 28 हजार 242 वोट मिले थे, और वह तीसरे स्थान पर थे। इसके बाद वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने राजेंद्र जून के पक्ष में अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था।