Haryana Assembly Election: हरियाणा की बांगड बेल्ट में उलझी कांग्रेस

0
250
हरियाणा की बांगड बेल्ट में उलझी कांग्रेस
हरियाणा की बांगड बेल्ट में उलझी कांग्रेस

21 सीटों में भाजपा ने 17 कांग्रेस ने सिर्फ 4 टिकट ही बांट
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा की बांगड़ बेल्ट में कांग्रेस उलझ गई है। यहां 21 में से कांग्रेस महज 4 टिकट ही बांट पाए हैं। कांग्रेस 15 दिन से टिकटों पर मंथन कर रही है मगर बांगड़ बेल्ट में पूरी तरह फंस गई है। इन सीटों में से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा एक दूसरे के समर्थकों को टिकट दिलवाने के लॉबिंग कर रहे हैं। बागड़ बेल्ट में हिसार, भिवानी, चरखीदादरी, सिरसा और फतेहाबाद सीटें शामिल हैं। नामांकन के 3 दिन बचे हैं ऐसे में कांग्रेस को जल्द ही इस पर फैसला लेना होगा। इन सीटों पर बगावत के सबसे ज्यादा आसार है। यहां हु्ड्डा और सैलजा समर्थक टिकट नहीं मिलने की सूरत में बागी हो सकते हैं। वहीं भाजपा इस बेल्ट में 17 टिकट बांट चुकी है। इसके अलावा बाकि 4 सीटें भी हलोपा से गठबंधन के तहत फंसी है। कांग्रेस इन सीटों को 2 चरणों में अनाउंस कर सकती है क्योंकि बगावत से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है।

3 लालों की धरती है बांगड़ बेल्ट

बांगड़ बेल्ट पर चौधरी ओमप्रकाश चौटाला, चौधरी बंसीलाल और भजनलाल परिवार का दबदबा रहा है। मौजूदा स्थिति में भजनलाल परिवार से कुलदीप बिशनोई, बंसीलाल परिवार से किरण चौधरी और चौटाला परिवार से अजय और अभय राजनीतिक विरासत संभाले हुए हैं। राजनीतिक दृष्टि से यह बेल्ट प्रदेश की सबसे मजबूत रही है और ताऊ देवीलाल समेत इस धरती ने चार मुख्यमंत्री दिए हैं। राजस्थान और पंजाब से सटे होने के चलते यहां पर बागड़ी और पंजाबी दोनों ही भाषाएं बोली जाती हैं।

कांग्रेस ने बांगड बेल्ट में अब तक चार टिकट बांटे

डबवाली से आदित्य सिहाग, कालांवाली से शीशपाल केहरवाली, तोशाम से अनिरूद्ध और टोहाना से परमवीर सिंह को टिकट दिया गया है।

भाजपा ने 17 टिकट बांटे

चरखी दादरी से सुनील सांगवान, बाढड़ा से उमेद पातुवास, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, तोशाम से श्रुति चौधरी, बवानीखेड़ा कपूर बाल्मीकि, लोहारू से जेपी दलाल, हिसार से डॉ. कमल गुप्ता, हांसी, विनोद भयाणा, आदमपुर से भव्य बिश्नोई, नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु, उकलाना से अनूप धानक, बरवाला से रणबीर गंगवा, नलवा से रणधीर पनिहार, रतिया से सुनीता दुग्गल, टोहाना से देवेंद्र बबली, फतेहाबाद से दुड़ाराम, कालांवाली से राजेंद्र देसुजोधा, रानिया से शीशपाल कम्बोज को टिकट दिया गया है।

हुड्डा-सैलजा में कैंपेन के दौरान दिखी थी तनातनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में सीएम कुर्सी की लड़ाई शुरू हो गई थी। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा गुट के हरियाणा मांगे हिसाब कैंपेन के बराबर सांसद कुमारी सैलजा ने ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ का ऐलान कर दिया था। सैलजा ने सोशल मीडिया पर 27 जुलाई से शुरू करने का लेकर एक पोस्टर शेयर किया था। इससे बवाल मंच गया था और हुड्डा गुट ने इसकी शिकायत कांग्रेस हाईकमान से की थी बाद में सैलजा ने एक और पोस्टर रिलीज किया था जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के फोटो थे। सैलजा ने अपने पोस्टर में रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को जगह दी थी।