FARIDABAD NEWS (AAJ SAMMAJ) : पिछड़ा वर्ग न्याय चौपाल में मुख्य अतिथि कैप्टन अजय यादव ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की, ओबीसी वर्ग ने सदा ही समाज में बहुत महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। इसमें कोई संदेह नहीं है की ओबीसी वर्ग समाज का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मौके पर वहां पर पूर्व विधायक शारदा राठौर भी मौजूद रहीं। ओबीसी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश पांचाल द्वारा महाराणा प्रताप भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग न्याय चौपाल में पहुंचे कांग्रेस नेता व ओबीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में भारतीय जनता पार्टी ने इस समाज को दबाने का कार्य किया है। लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा ही ओबीसी वर्ग को उनका हक देने और दिलाने का कार्य करती आई है और आगे भी इसी तरीके से उन्हें उनका हक और सम्मान दिलाती रहेगी। उन्होंने इस बीच कार्यक्रम में आए ओबीसी समाज के लोगों से यह भी कहा कि, कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में पिछड़े वर्ग के लिए वह हर संभव कार्य करेगी, जिससे कि उन्हें समाज में एक बार फिर उनका हक और सम्मान मिल सके।
इस मौके पर वहां पहुंची पूर्व विधायक शारदा राठौर ने कैप्टन अजय का तहे दिल से स्वागत किया और लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ओबीसी वर्ग के उन सभी हकों को वापस दिया जाएगा जो कि सरकार ने उनसे छीने हैं।