इशिका ठाकुर,करनाल:
करनाल कांग्रेस के जिला प्रभारी लहरी सिंह ने राणा फार्म हाउस पर मीटिंग कर भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। राहुल गांधी करनाल यात्रा के दौरान यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। मीटिंग में राजपूत समाज से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव जोगिंद्र चौहान ने की। भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया।
हरियाणा में हर जिले में यात्रा के प्रति जोश
इस मौके पर प्रभारी लहरी सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इतिहास रच रही है। हरियाणा में दूसरे चरण में यात्रा छह जनवरी को प्रवेश करेगी। पानीपत में रैली के बाद नफरत की राजनीति करने वालों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। हरियाणा में हर जिले में यात्रा के प्रति जोश देखने को मिल रहा है। इससे स्पष्ट है कि हरियाणा में अब बदलाव निश्चित है। पिछले नौ साल में भाजपा सरकार ने हरियाणा का काफी नुकसान किया है। देश में प्रदेश विकास, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, किसान के मान-सम्मान, खेल-खिलाड़ी, गन्ने का भाव देने में नंबर एक पर था उस हरियाणा को बेरोजगारी, अपराध और नशे में नंबर वन बना दिया है।
जोगिंद्र चौहान ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा को बचाने, हरियाणा को विकास के रास्ते पर दोबारा लाने का बड़ा मौका है। ये सरकार अन्नदाता को अपमानित कर रही है। धर्म, भाषा, जात-पात की राजनीति ने भाई-भाई में अंतर ला दिया है। करनाल में यात्रा के दौरान राहुल गांधी राणा फार्म हाउस पर विश्राम लेंगे।
इस अवसर पर ये मौजूद रहे
इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के जिला शहरी प्रधान अनिल शर्मा, ग्रामीण प्रधान मदन राणा, जसबीर सिंह, परमजीत वाल्मीकि, राजिंद्र सिंह, अजय कुमार, चांद सैनी, सतेंद्र राणा, फतेह सिंह, जगीर सैनी, जसबीर गोंदर, सुरेंद्र गोंदर, नीरज, विकास विग, कुलदीप सिंह, हुकम सिंह चौहान, ओमपाल राणा, अशोक जैन, रणधीर राणा, बलदेव राणा, जागीर सैनी व विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : मोटोरोला भी लाया जियो के स्टैंडअलोन नेटवर्क पर चलने वाले 5जी स्मार्टफोन
ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित