• किसानों व महिलाओं का अपमान करने की भाजपा की आदत:-त्रिलोचन सिंह

Aaj Samaj (आज समाज),Congress District Coordinator Trilochan Singh,करनाल, 30 नवंबर ,इशिका ठाकुर : हरियाणा के कृषि मंत्री द्वारा किसानों और महिलाओं के प्रति दिए गए अभद्र बयान की हर जगह निंदा की जा रही है। एक तरह किसान और महिलाएं मंत्री के विरूद्ध कार्यवाही कर उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग कर रहे है। वही दूसरी ओर भी मंत्री दलाल की इस टिप्पणी को लेकर विपक्ष लगातार सता पक्ष पर हावी हो रहा है। वही इस मामले में मंत्री की निंदा करते हुए करनाल कांग्रेस के जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह ने कहा कि ऐसे मंत्री समाज के लिए खतरा हैं। सरकार तुरंत एक्शन लेकर मंत्री को बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि किसानों और महिलाओं का अपमान करना भाजपा नेताओं की आदत है।

किसान आंदोलन के दौरान भी बड़े-बड़े मंत्रियों ने अन्नदाताओं के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। सत्ता के नशे में चूर कृषि मंत्री ने एक बार फिर बहन बेटियों के प्रति अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि अहंकार के मद में बार-बार जनता, किसान भाइयों और महिलाओं का अपमान करने वाले कृषि मंत्री शायद ये भूल चुके हैं कि कुर्सी पर बैठाने वाले गिराने में भी देर नहीं लगाते और वो दिन अब दूर नहीं हैं।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरिंद्र नंबरदार कटाबाग व अंग्रेज सैनी ने कहा कि कृषि मंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। उन्होंने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस सडक़ों पर उतरकर उनका विरोध करेगी। किसानों और महिलाओं का अपमान सहन नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें  : Drinking Water In Winter : अगर आप सर्दियों में पीते हैं कम पानी तो इन बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं

यह भी पढ़ें  : LIC Jeevan Utsav’ scheme : जीवनभर आय और जोखिम कवर करेगी एलआईसी की ‘जीवन उत्सव’ योजना : एसके आनंद

Connect With Us: Twitter Facebook