Haryana News: हरियाणा में निकाय चुनाव बैलेट से करवाने की मांग को लेकर आज चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

0
117
Haryana News: हरियाणा में निकाय चुनाव बैलेट से करवाने की मांग को लेकर आज चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
Haryana News: हरियाणा में निकाय चुनाव बैलेट से करवाने की मांग को लेकर आज चुनाव आयोग से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

गत दिवस फरीदाबाद में हुई कांग्रेस की बैठक में लिया फैसला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के बाद से ही सभी दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गए है। भाजपा तो निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने की घोषणा कर चुकी है। इसके साथ ही सभी निगमों, पालिकाओं प परिषदों से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन ले चुकी है।

आज-कल में भाजपा अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगी। वहीं कांग्रेस हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव बैलेट पेपर पर करवाने की मांग पर अड़ी है। जिसको लेकर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल आज चुनाव आयोग से मिलेगा।

भाजपा की धांधलेबाजी के खिलाफ कांग्रेस ने बनाई कमेटी

गत दिवस फरीदाबाद में कांग्रेस प्रदेश कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में निकाय चुनाव सिंबल पर लड़ने, मैनिफेस्टो, योग्य उम्मीदवारों का चयन और किस तरह से हरियाणा के चुनाव में भाजपा की धांधलेबाजी को रोका जाए इसको लेकर मंथन किया। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा कांग्रेस कमेटी के सहप्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि भाजपा की धांधलेबाजी के खिलाफ कांग्रेस ने एक कमेटी बनाई हुई है।

इसका एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा और बैलेट पेपर से चुनाव की मांग करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सहित तमाम बड़े नेता शामिल हैं। बघेल ने कहा कि धांधलेबाजी ओबीसी और एसी सीटें रिजर्व करने में भी की गई है। इस बारे में भी चुनाव आयोग से बात की जाएगी।

सिर्फ नगर निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी कांग्रेस

हरियाणा में कांग्रेस पहली बार नगर निगम के चुनाव सिंबल पर लड़ने जा रही है। इसके अलावा नगर परिषद चेयरमैन का चुनाव भी सिंबल पर लड़ेगी। इसके अलावा नगर परिषद पार्षद और नगर पालिका के सभी चुनाव कांग्रेस बिना सिंबल के लड़ेगी।

इसके अतिरिक्त अगर कोई कांग्रेसजन नगर परिषद के वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ना चाहता है तो वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गठित की गई अपने जिले की समिति से संपर्क कर सकता है ताकि उसके पार्टी चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ने या ना लड़ने पर विचार किया जा सके। नगर पालिका का कोई भी चुनाव पार्टी चिह्न पर नहीं लड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान