Rohtak News: कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को कुचला: मेघवाल

0
10
कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को कुचला: मेघवाल
Hisar News: कांग्रेस ने संविधान की आत्मा को कुचला: मेघवाल

कहा- भाजपा के रहते आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गांधी परिवार के मन में खोट है, इसलिए राहुल गांधी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। रोहतक में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मेघवाल ने कुमारी सैलजा के अपमान को लेकर हुड्डा और समर्थकों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थकों ने कुमारी सैलजा का जिस प्रकार से अपमान किया है, उसे हरियाणा की जनता कभी नहीं भूलेगी। प्रेसवार्ता के दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उनकी ही पार्टी की दलित नेता कुमारी सैलजा के विरुद्ध की गई अपमानजनक जातिगत टिप्पणियों की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की परंपरा ही दलितों का अपमान करने की रही है।

भारतीय जनता पार्टी किसी भी नेता का अपमान बर्दाश्त नहीं करती, न ही अपशब्दों के प्रयोग को बढ़ावा देती है। जिस प्रकार भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और उनके समर्थकों ने कुमारी सैलजा का अपमान किया है, उसे हरियाणा की जनता कभी नहीं भूलेगी और कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

कांग्रेस आरक्षण विरोधी

मेघवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए बताया कि इंदिरा गांधी के कार्यकाल में मंडल कमीशन का विषय आया और उसे इंदिरा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। आज राहुल गांधी ओबीसी हितैषी होने का दावा करते हैं, लेकिन इंदिरा गांधी ने उस समय ओबीसी आरक्षण से संबंधित रिपोर्ट को लागू नहीं किया था। अर्जुन राम मेघवाल ने आगे कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू की, तब राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने 2 घंटे से अधिक समय तक लोकसभा में ओबीसी आरक्षण के विरोध में भाषण दिया था। मेघवाल ने याद दिलाया कि एक समाचार पत्र को दिए गए साक्षात्कार में राजीव गांधी ने कहा था कि वह आरक्षण के माध्यम से देश में मंदबुद्धि लोगों को पैदा नहीं करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :   Bengluru Murder: श्रद्धा जैसा हत्याकांड, बेंगलुरु के एक फ्लैट में महिला के शव के 30 से ज्यादा टुकडे मिले