- कांग्रेस जिला संयोजक त्रिलोचन की बहन के निधन पर शोक जताने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
Aaj Samaj (आज समाज),Congress Committee President Udaybhan,प्रवीण वालिया,करनाल, 30 सितंबर : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदयभान शुक्रवार को जिला कांग्रेस के संयोजक त्रिलोचन सिंह की बहन के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। ज्ञान कौर का निधन दो दिन पहले हो गया था। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिवार के लोगों को सांत्वना दी। स्वर्गीय ज्ञान कौर के पुत्र तेजपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह व दामाद रविंद्र जीत सिंह के साथ बातचीत करते हुए ज्ञान कौर के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री भीम मेहता, करनाल प्रभारी एंव पूर्व विधायक लहारी सिंह, पूर्व विधायक राकेश कांबोज, रघबीर संधु, अनिल राणा, अशोक खुराना, कृष्ण शर्मा बसताड़ा, जय कुमार पुरी, उषा तुली, रानी कांबोज, गुरविंद्र कौर, डा. गीता, सतपाल जाणी, सुषमा, मीनू, पप्पू लाठर, सुरेंद्र कालेखां, अमरजीत धीमान, ललित अरोड़ा, अंशुल लाठर, अमनदीप, सूरज लाठर, सुशील खटक, जोगिंद्र चौहान, राजिंद्र पप्पी, गगन मेहता, अनिल शर्मा व जागीर सैनी मौजूद रहे।
मीडियाकर्मियों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस के संगठन का गठन जल्द कर दिया जाएगा। संभव है कि अगले एक सप्ताह में जिला प्रधानों सहित अन्य पदाधिकारियों की घोषणा हो जाए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांगे्रस पार्टी जीत दर्ज करेगी। हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बहुमत से जीतेंगे। मणिपुर हिंसा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उदयभान ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री को कोई चिंता नहीं है। वह जनसभाओं में व्यस्त हैं। जब रोम जल रहा था, नीरो बांसुरी बजा रहा था, इन पर ये कहावत चरितार्थ होती है।
मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए उदयभान ने जजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अजय चौटाला को तकलीफ हो रही है, क्योंकि अब उनका सूपड़ा साफ होने जा रहा है। जजपा नेताओं ने जो घोटाले किए हैं, उनकी फाइल बीजेपी के पास जमा है, इसलिए वह भाजपा के खिलाफ नहीं जाएंगे। हरियाणा में हुए रजिस्ट्री घोटाले, शराब घोटाला, खनन घोटाला व धान घोटाला में इन्हीं का हाथ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेसी विधायक की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश है।
यह भी पढ़े : Cleanliness Campaign : वन स्टॉप सेंटर की ओर से चांदूवाड़ा में चलाया स्वच्छता अभियान
Connect With Us: Twitter Facebook