Haryana News: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर जुटाए सबूत

0
96
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर जुटाए सबूत
Haryana News : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर जुटाए सबूत

दिल्ली में हुई कांग्रेस की हार के कारणों को ढूंढने वाली 8 मेेंबरी कमेटी की बैठक
सैलजा गुट ने बैठक से बनाई दूरी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में मिल करारी हार के कारणों को जानने के लिए गत दिवस दिल्ली में कांग्रेस की आठ मेंबरी कमेटी की बैठक हुई। बैठक में चुनाव में हारे हुए सभी 53 नेताओं को बुलाया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी चेयरमैन करण दलाल ने की। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सह प्रभारी जितेद्र बघेल व सांसद दिग्विजय सिंह शामिल हुए। बैठक में 53 में से केवल 39 नेता ही पहुंचे। इस बैठक में भी कांग्रेस नेताओं की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आई। खुद कुमारी सैलजा व सैलजा गुट के किसी भी नेता ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया। जिनसे दोबारा बातचीत करने के लिए बैठक की जाएगी। वहीं बैठक में पहुंचे नेता अपने साथ कारणों के कारण का पूरे सबूत लेकर बैठक में आए थे।

लेकिन प्रदेधाध्यक्ष उदयभान ने बैठक की शुरूआत में ही केवल ईवीएम को लेकर सबूत देने की बात कही। बैठक में नेताओं की हार के प्रमुख कारण आपसी गुटबाजी पर किसी ने बात नहीं की। उदयभान ने कहा कि गुटबाजी-भीतरघात समेत दूसरी शिकायतों पर कोई बात नहीं करेगा। दोपहर 12 बजे शुरू हुई मीटिंग साढ़े 3 बजे तक चली। प्रधान का फरमान सुन पूरी मीटिंग में हरियाणा के हारे नेता हाथों में सबूत लिए साढ़े 3 घंटे चुपचाप बैठे रहे। हालांकि हिसार की बरवाला सीट से हारे उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला लिखित शिकायत और 2 पेन ड्राइव में भीतरघात के सबूत कमेटी को सौंपकर आ गए। वहीं बाकी नेता भाषण सुनकर बैठक से लौट आए।

हाईकमान को सौंपेंगे रिपोर्ट

बैठक के बाद सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने कहा कि ईवीएम के दुरुपयोग से लेकर चुनाव में किस तरह की अनियमतताएं रहीं, इसको लेकर बातचीत की गई। कैंडिडेट्स से सबूत लिए गए हैं। बैठक की रिपोर्ट हाईकमान को देंगे।

यह भी पढ़ें : कब्जा मुक्त होगी गोचरांद भूमि: श्याम सिंह राणा