Himachal Political News : झूठे वादों से जनता को ठगती है कांग्रेस : जयराम

0
96
Himachal Political News : झूठे वादों से जनता को ठगती है कांग्रेस : जयराम
Himachal Political News : झूठे वादों से जनता को ठगती है कांग्रेस : जयराम

कहा, विवेक से मत का प्रयोग करे जनता

Himachal Political News (आज समाज), शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार के साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। हिमाचल के पड़ौसी राज्यों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मतदाताओं को विवेक के साथ मतदान करने की सलाह दी है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि जब भी चुनाव होते हैं तो कांग्रेस के लोकल व राष्टÑीय नेता जनता के बीच जाकर उसे गुमराह करते हैं। वे जनता से झूठे वादे करते हैं जिसे गारंटी का नाम देते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब हरियाणा और जम्मू कश्मीर के आम विधानसभा चुनाव में लोगों को ठगने के लिए झूठी गारंटियों का सहारा ले रही है।

कांग्रेस का झूठ बेनकाब हो चुका

जिस तरह से कांग्रेस के छोटे बड़े सभी नेताओं ने हिमाचल के लोगों से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की उसी तरीके के हथकंडे अब देश के बाकी राज्यों में फिर से अपनाने की कोशिश हो रही है। अब कांग्रेस का झूठ बेनकाब हो चुका है कांग्रेस की गारंटी पर अब कोई भी यकीन नहीं करने वाला है। पूरे देश ने देख लिया है की कांग्रेस किस तरह बिना किसी रोडमैप के झूठी घोषणाएं करके लोगों का वोट लेती हैं। हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में जो कुछ हुआ वह समूचे देशवासियों के लिए भी एक सबक है कि कांग्रेस की झूठी गारंटियों पर यकीन न करें। क्योंकि कांग्रेस न सिर्फ चुनाव में की गई है अपनी गारंटियों वही मुँह मोड़ लेती है बल्कि पूर्व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को भी छीन लेती है।

कांग्रेस ने हिमाचल को सिर्फ महंगाई दी

हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों से छीनी गई सुविधाओं की फेहरिस्त बहुत लंबी है। कांग्रेस नीत सुक्खू सरकार ने लगभग 2 साल के कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के लोगों को महंगाई के झटके दिए। मिल रही सुविधाओं को या तो बंद कर दिया या फिर उनका बजट रोक दिया। 1500 से ज्यादा चले हुए संस्थान बंद करना और दस हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकालना सुक्खू सरकार की पहली उपलब्धि के रूप में जानी जाती है।

ये भी पढ़ें : Himachal CM News : राज्य की 70 प्रतिशत आबादी कृषि से जुड़ी : सीएम

ये भी पढ़ें : Himachal Weather Update : हिमाचल में कल से बारिश का येलो अलर्ट