Himachal Political News : बिजली सब्सिडी बंद कर कांग्रेस ने दिया धोखा : जयराम ठाकुर

0
235
बिजली सब्सिडी बंद कर कांग्रेस ने दिया धोखा : जयराम ठाकुर
बिजली सब्सिडी बंद कर कांग्रेस ने दिया धोखा : जयराम ठाकुर
Himachal Political News ( आज समाज), शिमला। नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल सरकार द्वारा मुफ़्त बिजली योजना की सब्सिडी बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी तरह की तानाशाही के लिए जानी जाती है। प्रदेश के लोगों को मुफ़्त मिल रही बिजली को सुक्खू सरकार ने छीन लिया। प्रदेशवासियों के साथ की गई यह तानाशाही दुर्भाग्यपूर्ण है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव में जो पार्टी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करके सत्ता में आई हो, वह सरकार में आने पर पहले से मिल रही 125 यूनिट की सब्सिडी को भी छीन ले। यह प्रदेश के लोगों के सिर्फ़ एक ठगी है। उप चुनाव के परिणाम से ठीक एक दिन पहले यह फ़ैसला लेना सरकार की शातिराना नीयत को दिखाता है। प्रदेश सरकार इसी तरह से फिर काम करेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस द्वारा जारी की गई गारंटी पर कहा था कि कांग्रेस सरकार दस जन्म में भी यह पूरी नहीं कर पाएगी। वही पहले दिन से ही हो रहा है। झूठ बोलकर सत्ता में आना और झूठ बोलकर सत्ता चलाना ही कांग्रेस की फ़ितरत है और वह वही कर रही है।