Sonipat News: आज जेल से बाहर आएंगे सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार

0
10
आज जेल से बाहर आएंगे सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार
Sonipat News: आज जेल से बाहर आएंगे सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र पंवार

सुरेंद्र पंवार के खिलाफ दर्ज अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग केस को हाईकोर्ट ने किया खारिज, गिरफतारी को बताया था अवैध
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले तीन महीने से अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी व निर्वतमान विधायक सुरेंद्र पंवार आज जेल से छूट जाएंगे। सुरेंद्र पंवार की रिहाई को लेकर आज हाईकोर्ट ने ऑर्डर जारी कर दिए है। सुरेंद्र पंवार के वकील रिहाई के ऑर्डर लेकर अंबाला जेल पहुंचने वाले है। देर शाम तक सुरेंद्र पंवार जेल से बाहर आ जाएंगे। आपको बता दें कि गत सोमवार को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने सुरेंद्र पंवार पर ईडी द्वारा दर्ज अवैध खनन व मनी लॉन्ड्रिंग केस को खारिज करते हुए उनकी गिरफ्तारी को अवैध करार दिया था। रिहाई के आॅर्डर की कॉपी जारी नहीं होने के कारण सुरेंद्र पंवार की रिहाई नहीं हो सकी। इसलिए आज सुरेंद्र पंवार के वकील हाईकोर्ट से रिहाई के ऑर्डर की कॉपी लेकर अंबाला सेंट्रल जेल के लिए रवाना हो चुके है। इससे पहले मंगलवार को वकील दिनभर कोर्ट से ऑर्डर निकलवाने में लगे रहे। पंवार के वकील मुकेश पन्नालाल ने कहा कि कोर्ट केस को रद्द कर चुकी है। फैसले की प्रोसेसिंग में समय लगा है, लेकिन अब आर्डर उनके हाथ आ गए हैं। बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को 20 जुलाई को अवैध माइनिंग और मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

जेल से भरने आए थे नामाकंन

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने जेल में बंद निवर्ततान विधायक सुरेंद्र पंवार को फिर से सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र पंवार ने 12 सितंबर को सोनीपत में पुलिस हिरासत में नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के बाद सुरेंद्र पंवार की पुत्रवधू ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रही है।

भाजपा के निखिल मदान से है मुकाबला

सोनीपत से भाजपा ने नगर निगम के मेयर निखिल मदान को चुनाव मैदान में उतारा है। निखिल मदान पहले कांग्रेस में थे। टिकट के चक्कर में वह भाजपा में शामिल हो गए। अब सुरेंद्र पंवार का मुख्य मुकाबला भाजपा के निखिल मदान से है। सुरेंद्र पंवार के जेल से बाहर आने से चुनाव और दिलचस्प हो गया है।

ये भी पढ़ें : Batala Crime News : महिला ने दो बच्चों के साथ किया सुसाइड

ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार ने फिर किया तैयार मिशन बुड्ढा नाला