हिसार जिले में बढ़ता जा रहा कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा और जजपा के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों का भी विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हिसार जिले की बात करें तो उकलाना, हिसार और बरवाला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है। उकलाना में गत दिवस ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा का एक विशेष समाज के लोगों ने विरोध किया। हुड्डा यहां कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आए थे। वहीं आज ही हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा के विरोध में सैनी समाज आ गया है। उन्होंने राड़ा पर ट्रस्ट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। वहीं अब इस सूची में बरवाला से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला का भी नाम जुड़ गया। कांग्रेस प्रत्याशी घोड़ला आज गांव जुगलान में सभा को संबोधित करने गए थे, वहीं पर एक युवक ने घोड़ला को भाषण देने से रोक दिया। युवक ने कहा पिछली बार तुझे वोट दिए, तू हमारे कारण जीता, मगर जीतने के बाद तूने नौकरी के लिए पर्ची पर साइन नहीं किए। कुछ देर तक हंगामा चलता रहा, इसके बाद जब माहौल शांत हुआ तो घोड़ेला अपनी बात कहकर गांव से निकल गए।
किसान संगठनों ने घोड़ला को टिकट देने का किया था विरोध
गौरतलब है कि टिकट मिलने से पहले ही किसानों ने घोड़ला को बरवाला से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया था। किसानों ने बरवाला से गुजर रहे हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की गाड़ी को रोक कर भी घोड़ला को टिकट नहीं देने को कहा था। वहीं टिकट मिलने पर भी किसानों ने घोड़ला का विरोध किया था।
यह भी पढ़ें : Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण
यह भी पढ़ें : Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार