Haryana Assembly Election: उचाना में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र ने भरा नामांकन

0
248
उचाना में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र ने भरा नामांकन
उचाना में कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र ने भरा नामांकन

Jind News (आज समाज) जींद: जींद जिले की उचाना सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता उनके साथ मौजूद रही। नामांकन से पहले उन्होंने रजबाहा रोड कांग्रेस कार्यालय पर हवन किया। इसके बाद रोड शो कर काफिले के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना में मुकाबला भाजपा के साथ कांग्रेस का है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला की इनकम बढ़ी है वो जांच का विषय है। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि उचाना हलके में कांग्रेस के पक्ष का माहौल है। पूरे प्रदेश में ऐसा ही माहौल है। भारी बहुमत से कांग्रेस सत्ता में आएगी। हरियाणा में कांग्रेस का मुकाबला भाजपा के साथ है। उन्होंने कहा कि सबसे बडा मुद्दा बेरोजगारी का है। उचाना तक सीमित नहीं है, पूरे हरियाणा का आप आंकड़ा उठा कर देख लो सरकारी आंकड़े है। सबसे अधिक बेरोजगारी जो दर है वो हरियाणा में है। युवाओं के साथ जो पिछले दस साल से अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि कानूनी, गैर कानूनी तरीके से युवा विदेश में जा रहे है। वो इसलिए है कि प्रदेश में बेरोजगारी है। वो मुद्दा तो है ही उसके अलावा मुद्दे है कुछ राष्ट्रीय स्तर के है। एमएसपी को अमली जामा पहनने का है। कांग्रेस का वायदा है कि केंद्र में जब भी सरकार आएगी उसको तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। दूसरा अग्निवीर जो स्कीम है उसका बहुत भारी नुकसान हरियाणा के युवाओं को हुआ है।