मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजी शिकायत
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा में निकाय चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। कल नामाकंन वापिस लेने का अंतिम दिन था। वोटर्स को लुभाने को लेकर नेता जमकर बयानबाजी कर रहे है। इसी कड़ी में रोहतक से कांग्रेस के मेयर पद के उम्मीदवार ने सीएम नायब सैनी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेजी है।
शिकायत में भाजपा उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय में सीएम के संबोधन को लेकर आपत्ति जताई है। कांग्रेस उम्मीदवार सूरजमल ने आरोप लगाया कि सीएम ने भाजपा उम्मीदवार रामअवतार वाल्मीकि की नामांकन सभा में कहा था कि चुनाव के दौरान जो बात कही थी, इस बजट के अंदर तैयारी कर ली है, जो इसके तुरंत बाद बजट लाया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी सूरजमल ने कहा कि सीएम ने जो भाषण दिया है, उसकी वीडियो भी साथ लगाई गई है। वीडियो में साफ है कि सीएम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है। ऐसे में मुख्य चुनाव अधिकारी को यह मामला गंभीरता से लेना चाहिए।
यह बोले सीएम
सीएम ने कहा प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने का काम सरकार करेगी। यह एक बड़ा काम है। बजट के अंदर सरकार इसका प्रावधान करेगी और अगले वर्ष इसे चालू कर दिया जाएगा। सरकार ने जो कहा, उसको पूरा करेंगे। यह स्पष्ट रूप से चुनावी नियमों व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
सीएम के बयान से चुनाव की निष्पक्षता व स्वतंत्रता पर पड़ता है प्रतिकूल प्रभाव
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी सूरजमल ने आरोप लगाया कि सीएम के इस प्रकार के भाषण से चुनाव की निष्पक्षता व स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। आदर्श आचार संहिता के तहत यह एक गंभीर मामला है, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सूरजमल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मामले में जांच करने की मांग भी उठाई।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 15 मार्च से शुरू होगी सरसों की सरकारी खरीद