कांग्रेस प्रत्याशी ने आप प्रत्याशी के खिलाफ धनबल के प्रयोग का लगाया आरोप

0
272
candidate of using money power
नई दिल्ली:
राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता ने आम आदमी पार्टी तथा उसके मुखिया अरविंद केजरीवाल पर संभावित हार को देखते हुए चुनाव में  अवैध, अनैतिक, झूठ व छल का सहारा लेकर जनता को रिझाने का आरोप लगाया। प्रेमलता ने कहा कि आम आदमी पार्टी धुर्तता पर उतर आई है। उन्होंने एक ओर  आम आदमी पार्टी पर सत्येंद्र जैन के मामले में सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री साझा कर मीडिया को गुमराह करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ धनबल का सहारा लेकर चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाया।

चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत 

प्रेमलता ने कहा कि चुनाव में हार के डर से आम आदमी पार्टी धनबल का प्रयोग कर रही है, विधानसभा के हर गाँव तथा कॉलोनियों में सब्जियों, चाय इत्यादि की दुकानों पर आम आदमी पार्टी द्वारा वेंडरों को पैसे देकर रोजमर्रा की चीजें मुफ्त या मामूली कीमतों पर बाँटे जा रहे है, जो चुनाव आचार संहिता के खिलाफ है, जिसकी लिखित शिकायत मैंने स्वयं चुनाव आयोग में की है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बात को नकार नहीं सकती क्यूंकी इससे जुड़ा पोस्ट आम आदमी पार्टी दिल्ली के ट्विट्टर हैंडल से भी डाला गया है, जो एक मजबूत सबूत होगा।