Aaj Samaj (आज समाज), Congress Calls I.N.D.I.A Meeting, नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के रुझानों के बीच विपक्षी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन की छह दिसंबर को बैठक बुलाई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली में गंठबंधन में शामिल दलों के साथ मुलाकात करेंगे।

तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सत्ता में आते दिख रही

बता दें कि आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है और अब तक के रुझानों में तीन राज्यों-मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पिछड़ने के बाद कांग्रेस ने बैठक की घोषणा की है। मिजोरम में वोटों की गिनती कल यानी चार दिसंबर को होनी है। बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सत्ता में आते दिख रही है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं।

बैठक में लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे पर हो सकती है चर्चा

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन की इस बैठक में सीटों के बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले ही स्पष्ट किया था कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की मीटिंग बुलाई जाएगी। बता दें कि इंडिया गठबंधन की पहली बैठक पटना में आयोजित की गई थी। दूसरी बैठक बंगलूरू में और तीसरी बैठक मुंबई में, जबकि खड़गे ने चौथी बैठक दिल्ली में बुलाई थी।

इंडिया में ये दल शामिल

विपक्षी गठबंधन इंडिया में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आप, जदयू, राजद, झामुमो, राकांपा (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), सपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, माकपा, भाकपा, रालोद, एमडीएमके, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके), वीसीके, आरएसपी, भाकपा-माले (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कमेरावाड़ी) और मणिथनेया मक्कल काची (एमएमके) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook