- सभी जिला वासियों से कांग्रेस समर्थित जिला परिषद उम्मीदवारों के लिए जनता से सहयोग की अपील : बतरा
- कोर्डिनेटर जिला काग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा की पुत्रवधू भानू बतरा ने किया नामंकन
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
काग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का पूर्व मंत्री अकरम खान व कोर्डिनेटर जिला काग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा ने करवाया नामांकन। पूर्व मंत्री अकरम खान ने मौके पर बोलते हुए कहा महगाईं ने आमजन का जीवन दूभर कर दिया है।
बेरोजगारी से युवा परेशान
गैस सिलेंडर , पेट्रोल ,डीजल, खाद्य वस्तुओं के बेतहाशा दाम बढ़ाये गए है। जिससे सबका बजट बिगड़ गया है इस मौके पर पत्रकारों का जवाब देते हुए पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ने कहा आज बेरोजगारी से युवा परेशान घूम रहा है। भाजपा सरकार में नशे का कारोबार फल फूल रहा है। उन्होंने कहा आने वाला समय काँग्रेस पार्टी का है। इस मौके पर काग्रेस पार्टी के वरिष्ठ जनों ने विजयी होने का आशीर्वाद दिया । इस मौके पर वार्ड नं 6 से नरवैल सिंह, वार्ड नं 7 से भानू बतरा धर्मपत्नी श्री आकाश बतरा, वार्ड 8 से शमीम खान, वार्ड नं 9 ममता पुत्रवधु श्री ज्ञान चन्द पंडवार, वार्ड नं 10 से रमेश चन्द पहल सिंह का नामांकन करवाया गया ।
इस मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व मंत्री अकरम खान , कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद श्याम सुन्दर बतरा , पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान, रामपाल पूर्व डिप्टी मेयर,मोनिका डुमरा प्रदेश सचिव,राय सिंह , राजेश शर्मा, पार्षद दवेंद्र सिंह,मोहन वर्मा,राजकुमार काम्बोज,गुरदेव दादुपुर , पूर्व पार्षद अमरजजीत कोहली,दिनेश डुमरा,पूर्ण चन्द भाटिया, गुलज़ार,आकाश बतरा ,विक्रम सिंह,हरबंस बाली,मोहित गाबा, हार्दिक सखूजा, हरमन जोहल , मधु डेहरिया, महबूब खान,सुभाष पूर्व सरपंच, टी पी सिंह,करण छाबड़ा, अंग्रेज गाबा,प्रदीप शर्मा, जसबीर, शेखर मोर,जरनैल सिंह , सुखदेव सिंह, कमल ,मोनी,अनसखान,अंकुश,अकबर,मनफूल सिंह , बीर सिंह,आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी
ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग
ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल
ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण
Connect With Us: Twitter Facebook