झज्जर : करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल

0
611

धीरज चाहार, झज्जर :
झज्जर में पूर्व स्पीकर डा. रघुवीर सिंह कादियान के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल भी मौजूद रही। कांग्रेस विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि उपायुक्त को ज्ञापन देने के लिए शांतिप्रिय तरीके से हम लोग आए हुए थे लेकिन बीच में ही बेरीकेट चढ़ा दिए गए जो कि सरासर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम हो रहा है।


गीता भुक्कल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को हम अपील करते हैं कि किसानों के साथ ऐसा तानाशाही रवैया न अपनाया जाए और अपनी मन की बात सुनाने की वजह किसानों के मन की बात सुननी चाहिए और किसान संगठनों से बातचीत करके उन्हें सम्मानजनक तरीके से उनकी घर वापसी की जाए।


गीता भुक्कल ने इस मौके पर स्पष्ट करते हुए कहा कि किसान जो कि अपनी जायज मांगों को लेकर तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं और उन पर लगातार लाठीचार्ज किया जा रहा है पानी की बौछारें मारी गई देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किए गए कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से किसानों के साथ खड़ी है।