नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस संदर्भ में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार (21 मार्च) को एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की कि चिकित्सा जांच का दायरा बढ़ाया जाए। साथ ही देश के लिए राहत पैकेज की मांग भी की। सोनिया गांधी ने देश के छोटे एवं मझोले कारोबारियों के लिए राहत कोष की घोषणा की मांग की। सोनिया ने एक बयान में कहा कि मास्क, सेनिटाइजर, खाने-पीने की वस्तुओं की बाजार में सुचारू ढंग से आपूर्ति बनाई रखी जाए। उन्होंने कहा, ”कोरोना वायरस को लेकर बहुत चिंता है। लोगों के जीवन के लिए खतरा है और इससे जीविका पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मेरा मानना है कि हम दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ इस मुश्किल समय से बाहर आ सकते हैं।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”130 करोड़ लोगों के देश मे अब तक सिर्फ 15071 लोगों की जांच किए जाने की जानकारी सामने आई है। हमें निगरानी में रखे गए सभी लोगों की जांच करनी चाहिए और जांच का दायरा उन सभी लोगों तक ले जाना चाहिए जो कोरोनो पॉजिटिव पाए लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं।”बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को मॉकड्रिल का आयोजन किया। यह मॉकड्रिल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 1,000 स्थानों पर गहन देखभाल प्रबंधन पर आयोजित की गई। मंत्रालय ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए आपात प्रतिक्रिया के लिए 22 मार्च को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 283 हो गए है।