नई दिल्ली। नागरिकता कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। विरोध प्रदर्शनों में विपक्षी पार्टियों ने भी हिस्सा लिया। केंद्र सरकार पर विपक्षी पार्टियों ने लगातार प्रदर्शन कर हमला किया है। वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री ने शिमला में आयोजित एक रैली में विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने रैली के दौरान कहा कि कांग्रेस एंड कंपनी नागरिकता कानून पर अफवाह फैला रही है कि यह अल्पसंख्यकों और मुस्लिमों की नागरिकता ले लेगा। गृहमंत्री ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दी और कहा कि मैं राहुल बाबा को चुनौती देता हूं कि वह इस प्रावधान में कोई एक क्लाउज दिखाएं, जिनसे यह पता चलता हो कि उससे किसी की नागरिकता चली जाएगी। बता दें कि सीएए में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए प्रताड़ित सिख, ईसाई और हिन्दुओं को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है। इस कानून के बाद पूरे देश में लगातार इसका विरोध प्रदर्शन हो रहा है। कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हुआ है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने इस कानून का कड़ा विरोध किया है। इसके विरोध में अब भी देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।