उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री ने प्रचार किया तेज, चब्बेवाल में विपक्ष पर साधा निशाना
कहा, हम झूठे वादे नहीं करते, जो बोलते हैं वह करते हैंर्
Punjab CM News (आज समाज), होशियारपुर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एक बार फिर से प्रदेश की रिवायती पार्टियों और विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रदेश की वर्तमान स्थिति के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया। दरअसल मान प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव के प्रचार को धार देते हुए होशियारपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मान ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों ने अभी तक केवल प्रदेश को नुकसान ही पहुंचाया है। मान ने कहा कि इनके साथ तीसरी पार्टी शिअद रही है जो आज खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा आज फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Kapurthala Youth Murder : उधार दिए पैसे मांगे तो कर दी युवक की हत्या
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : तरनतान में ट्रिपल मर्डर, ड्रेन में मिले शव
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution update : दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराए केंद्र: गोपाल राय
उन्होंने आपस में सांठगांठ कर लिया था और बारी-बारी से पांच-पांच साल सत्ता में आते रहते थे। उन्हें नहीं पता था कि तीसरी पार्टी आम आदमी पार्टी भी आ जाएगी जो उनके सभी काले कारनामों का हिसाब लेगी। मान ने कहा कि उन्होंने ने कभी भी पंजाब के लोगों की परवाह नहीं की, हमेशा अपने व्यक्तिगत स्वार्थों को उपर रखा। इन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार और रिश्तेदारों का फायदा किया। इसलिए 2022 में जनता ने बड़े-बड़े दिग्गजों को हरा दिया और अपने जैसे आम आदमी को चुना।
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश सरकार सुधारेगी खेतों की मिट्टी की सेहत
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान आधारित नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
ये भी पढ़ें : Punjab News Update : सुखबीर बादल को बचाने में जुटा शिअद : जागीर कौर
अकाली कांग्रेस वाले पहले सिर्फ चुनाव के दौरान ही दिखाई देते थे
मान ने कहा अकाली कांग्रेस वाले पहले सिर्फ चुनाव के दौरान ही दिखाई देते थे, लेकिन आम आदमी पार्टी के आने के बाद उन्हें भी अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। अब उन्हें अपने आलीशान महलों से बाहर निकलना पड़ रहा है और मजबूर होकर लोगों के पैर पकड़ने पड़ रहे हैं। मान ने कहा कि सबको पता है कि कौन पंजाब से प्यार करता है और कौन अपने मकसद के लिए लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि वे लोग मुंह में सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, उन्हें आम लोगों के दुख दर्द का नहीं पता। वे लोग सिर्फ अपनी राजनीति की दुकान चला रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : गन्ना पेराई के लिए शुगर मिल तैयार : कृषि मंत्री
ये भी पढ़ें : Punjab News : कर्मचारियों की उचित मांगों का हल होगा : हरपाल चीमा
ये भी पढ़ें : Punjab News : धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता करे कनाडा सरकार : शिअद