Congress And AAP Alliance: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टूटा गठबंधन

0
104
Congress And AAP Alliance

Aaj Samaj (आज समाज), Congress And AAP Alliance, नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच राजधानी दिल्ली में गठबंधन टूट गया है। आप ने स्पष्ट कर दिया है कि वह दिल्ली विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी। 2025 की शुरुआत में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं। पार्टी विधायकों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया।

अकेले चुनाव लड़ेगी आप

दिल्ली आप के संयोजक गोपाल राय ने बैठक के बाद बताया कि कांग्रेस के साथ केवल लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा।

बीजेपी ने जीती हैं दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटें

गौरतलब है कि आप ने दिल्ली की सात में से चार सीटों पर और कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन 2019 की तरह इस बार भी सातों सीटों पर बीजेपी का परचम लहराया और इस गठबंधन का भी कोई फायदा दोनों पार्टियां नहीं उठा सकी।

यह बताई जा रही हार की वजह

दरअसल, गठबंधन की हार की यह वजह भी बताई जा रही है कि चुनाव में दोनों पार्टियां अपने वोट एक दूसरे के दल में शिफ्ट कराने में नाकाम रहीं। साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं के जेल में रहने के चलते चुनावी अभियान भी अपने पूरे रंग में नहीं आ सका।

स्वाति मालीवाल का मामला भी पड़ा भारी

स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का मामला भी आम आदमी पार्टी पर भारी पड़ा। पार्टी पूरी तरह से डिफेंसिव मोड में आ गई। वही बीजेपी ने इसे महिला सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बना लिया। इससे आम आदमी पार्टी के अभियान को धार नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.