कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने न्याय यात्रा के दौरान लोगों की तकलीफ जानी

Latest Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली कांग्रेस न्याय यात्रा का आयोजन कर रही है। कांग्रेस की यह यात्रा सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी और लोगों को उनके साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जागरूक करेगी। अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली कांग्रेस कमेटी प्रधान देवेंद्र यादव ने लोगों के साथ वार्तालाप किया और उनका दुख दर्द जाना। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम लोगों की पार्टी है जो बुरे वक्त में हमेशा उनके साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें : Latest Delhi News : 29 नवंबर से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का सत्र

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने की अपील

देवेन्द्र यादव ने यात्रा के दौरान दिल्लीवालों से अपील की कि आगामी विधानसभा में कांग्रेस के पक्ष में आपका वोट आपके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करेगा, हम दिल्लीवालों के साथ मिलकर दिल्ली को बेहतर न्याय वाली दिल्ली बनाकर बेरोजगारी और महंगाई मुक्त बनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आतिशी सरकार जनसभाओं में लोगों को लूटने के लिए नए सब्जबाग दिखा रही है, जबकि मार्शलों की पुन: बहाली करने में 10 हजार से भी अधिक पदमुक्त लोगों को गुमराह कर रही है।

यही नहीं हजारों गेस्ट टीचर, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े, जनसेवाओं से जुड़े वर्कर, आगनबाड़ी, वोकेशनल टीचरों को नियमित नियुक्ति देने का वादा करके अनुबंधित तौर पर रखा है जो वेतन के लिए काम करने से अधिक हड़ताल पर होते है। मिशन डायरेक्टर अमृत सिंह ने कहा कि पीएसडीएम फंडिंग, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के साथ-साथ उम्मीदवारों की भर्ती में सहयोग करेगा और इस कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू करने की निगरानी करेगा। बीएफयूएचएस सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के प्रबंधन के साथ-साथ उम्मीदवारों को प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Political News : गहलोत के इस्तीफे के पीछे भाजपा का षड्यंत्र : संजय सिंह

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News: दिल्ली में सांसों पर संकट, कृत्रिम बारिश की मांग