Congress agreed to form government with Shiv Sena in Maharashtra: महाराष्ट्र में शिवसेना संग सरकार बनाने पर कांग्रेस में बन सहमति

0
315

नई दिल्ली, एजेंसी। महाराष्ट्र में लंबे समय से चले आ रहे सरकार बनाने के राजनीतिक ड्रामे का जल्द ही पटाक्षेप होने वाला लग रहा है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे। कभी लगता था कि सरकार बन जाएगी तो कभी प्रतिक्रियाओं से लगता कि तीनों के बीच सामंज्स्य नहीं हो पा रहा है। परंतु अंतत: कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक में गुरुवार को यह तय हो गया कि शिवसेना के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है। सूत्रों के अनुसार सीडब्ल्यूसी ने शिवसेना संग गठबंधन को हरी झंडी दे दी है। एजेंसी के मुताबिक कार्यसमिति की बैठक के बाद महाराष्ट्र के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘हमने राकांपा के साथ अपनी बातचीत के बारे में सीडब्ल्यूसी को जानकारी दी है।’ कांग्रेस की सीडब्लूसी के बैठक में केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, अंबिका सोनी, अहमद पटेल, एके एंटनी समेत कई अन्य कांग्रेसी नेता शामिल हुए। तीनों पार्टियों की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक प्रस्तावित है, जहां गठबंधन की घोषणा हो सकती है। गौरतलब है कि कल कांग्रेस-राकांपा के बीच बैठक लगातार पांच घंटे तक चली। यह बैठ कल आधी रात के बाद समाप्त हुई जिसके बाद फोन पर शिवसेना के साथ एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर सहमति बनी थी। बता दें कि सरकार बनाने का नया फॉमूला सामने आ रहा है कि मुख्यमंत्री के लिए ढाई साल शिवसेना और ढाई साल एनसीपी का मुख्यमंत्री होग जबकि कांग्रेस को पूरे पांच साल के लिए उपमुख्यमंत्री पद देने की बात हो रही है।