Congress, Adhir Ranjan Chaudhary to contest elections in Bengal along with left parties: बंगाल में लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस-अधीर रंजन चौधरी

0
289

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल मेंआने वाले नए वर्ष में विधानसभा चुनाव होने हैं। बंगाल के चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी का गठबंधन लेफ्ट पार्टियों के साथ हो गया है। इसका एलान बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को ट्विटर पर किया। अधीर रंजन चौधरी ने लिखा कि आज कांग्रेस आलाकमान ने पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में लेफ्ट पार्टियों के साथ चुनावी गठबंधन को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है।’ गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल मेंविधानसभा चुनाव नए वर्षमें अप्रैल-मई के बीच संभव हैं। अभी चुनाव आयोग ने चुनावों की तारीख का एलान नहीं किया है। आयोग ने अक्टूबर-नवंबर में बिहार चुनाव आयोजित कराने के बाद कहा था कि कोई भी चुनाव कोरोना की वजह से टलेंगे नहीं। चुनाव आयोग ने कहा था कि आने वाले सभी चुनाव समय पर ही कराए जाएंगे। बता दें कि विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं। इस समय सत्तारूढ़पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पास 222 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव मेंभाजपा ने 18 सीटों पर कब्जा किया था।